IND vs SA: कगीसो राबाड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में की करिश्माई बॉलिंग, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट
Kagiso Rabada: भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के ज़रिए दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं.
Kagiso Rabada 500 International Wicket: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में करिश्माई बॉलिंग करते हुए दिखे. भारत के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए रबाडा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए. रबाडा ने सिर्फ 28 साल की उम्र में 500 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा किया.
सेंचुरियन में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में रबाडा अब तक 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. रबाडा ने मुकाबले के पहले ही दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया है. रबाडा अपनी स्पीड को सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट में पहले ही दिन रबाडा ने अपनी शानदार बॉलिंग से अफ्रीका को फायदा पहुंचाया. रबाडा ने भारत के ज़्यादातर स्टार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
2014 में अतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रबाडा अब तीनों फॉर्मेट में अफ्रीका के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. रबाडा न सिर्फ अफ्रीका बल्कि दुनिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार होते हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
रबाडा अब तक अपने करियर में 60 टेस्ट, 101 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 108 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.34 की औसत से 280 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें बेस्ट इनिंग्स फिगर 7/112 का रहा है.
इसके अलावा वनडे की 99 पारियों में उन्होंने 27.77 की औसत से 157 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 6/16 का रहा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 56 पारियों में अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ 29.87 की औसत से 58 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 3/20 उनका बेस्ट रहा है. टी20 आई में उनकी इकॉनमी 8.61 की रही है.
इसके अलावा बैटिंग करते हए टेस्ट की 93 पारियों में उन्होंने 897, वनडे की 42 पारियों में 360 और टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 147 रन बनाए हैं. रबाडा
ये भी पढ़ें...