IND vs SA: वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू, कहा- टेस्ट क्रिकेट में असली संतुष्टि मिलती है'
Virat Kohli: वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली ने पहला इंटरव्यू दिया है. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले दिए इस इंटरव्यू में विराट ने टेस्ट क्रिकेट को एक स्पेशल फीलिंग बताया है.
IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेल चुकी है, और अब टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, जिससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरव्यू दिया है.
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद दिया पहला इंटरव्यू
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद विराट कोहली करीब एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे, लेकिन फिर भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. उस गम के बाद विराट कोहली ने अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले पहला इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने टेस्ट मैचों के महत्व की बात की है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, "मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट ही इस खेल की नींव है. यह इतिहास है. यह संस्कृति है. यह विरासत है. यही सब कुछ है. आप चार-पांच दिनों के बाद (टेस्ट मैच की) दूसरी तरफ आते हैं. इसका अनुभव बाकी सभी चीजों से काफी अलग है."
टेस्ट क्रिकेट को बताया स्पेशल
उन्होंने आगे कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में, एक टीम के रूप में, लंबी पारी खेलने और अपनी टीम को टेस्ट मैच जिताने की संतुष्टि एक विशेष एहसास दिलाती है. मैं एक परंपरावादी इंसान हूं, इसलिए सफेद कपड़ों में खेलना, टेस्ट क्रिकेट खेलना ही मेरे लिए सब कुछ है. 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलना, टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखना, और एक टेस्ट क्रिकेटर बनने पर मुझे वाकई में काफी सम्मानित महसूस होता है."
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 187 पारियों में कोहली का औसत 49.29 का रहा है, और उन्होंने कुल 8676 रन बनाए है. विराट ने इस दौरान 29 शतक, और 29 अर्धशतकीय पारियां खेली है. विराट का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रनों का है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा, जहां विराट कोहली ने 2018 में 153 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. अब देखना होगा कि इस साल विराट कोहली अपने बल्ले से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जिता पाते हैं या नहीं.