IND Vs SA: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सीरीज के बाकी मुकाबले, टिकटों के पैसे वापस होंगे
IND Vs SA: कोरोना वायरस की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाकी दोनों वनडे बिना दर्शकों के ही आयोजित करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही बिकी हुई टिकटों के पैसे भी वापस होंगे.
![IND Vs SA: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सीरीज के बाकी मुकाबले, टिकटों के पैसे वापस होंगे IND Vs SA, 2nd and 3rd to play with spectators due to corona virus IND Vs SA: बिना दर्शकों के खेले जाएंगे सीरीज के बाकी मुकाबले, टिकटों के पैसे वापस होंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/12232722/file-photo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs SA: कोरोना वायरस की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज पर बड़ा फैसला लिया गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ में दूसरा और 18 मार्च को कोलकाता में तीसरा वनडे बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला जाएगा. मैच के आयजकों ने बिक चुके टिकटों के पैसे वापस लौटाने का फैसला किया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. अब यह मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक मैच के 5 करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे, पर अब इन्हें दर्शकों का वापस लौटाया जाएगा.
सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है. इस मैच के लिए भी बिक चुके सभी टिकटों के पैसे दर्शकों को वापस किए जाएंगे. इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द हो गया.
आईपीएल पर भी खतरे के बादल
कोरोना वायरस की वजह से 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के नए सीजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई से कहा है कि वह आईपीएल का आयोजन भी मैदान में बिना दर्शकों के ही करवाए. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल के आयोजन को लेकर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है. 14 मार्च को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग के बाद सारी स्थिति साफ होने के आसारा हैं.
India vs South Africa Highlights: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द हुआ![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)