IND vs SA: सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा मुकाबला, यहां बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड; जानें मैदान के आंकड़े
IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में शाम 4.30 बजे आमने-सामने होगी. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (19 दिंसबर) खेला जाएगा. गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यहां टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं और उसे 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया ने यहां पहली बार 1992 में वनडे खेला था. तब से लेकर साल 2018 तक भारतीय टीम को यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ा. साल 2018 में इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका आखिरी बार भिड़े थे, तब टीम इंडिया के हिस्से जीत आई थी. वैसे, यहां दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड दमदार रहा है. प्रोटियाज टीम ने यहां 35 मुकाबले खेले हैं और उसे 21 में जीत हाथ लगी है.
रन चेज़ रहेगा आसान?
इस मैदान पर पिछले 7 मुकाबलों में जीत-हार को देखें तो 6 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में आज के मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. टॉस जीतने वाला कप्तान रन चेज़ को प्राथमिकता दे सकता है.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. यहां पहले भी फास्ट बॉलर्स कहर मचाते रहे हैं. डेल स्टेन और शेन बॉन्ड जैसे तेज गेंदबाज यहां एक-एक पारी में 6-6 विकेट निकाल चुके हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तेज गेंदबाज के नाम है. शॉन पोलाक ने इस मैदान पर 20 विकेट चटकाए हैं. यह मैदान हाई स्कोरिंग ग्राउंड नहीं है. यहां कई बार टीमें 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी हैं. हालांकि यहां पांच बार 300+ का स्कोर भी बना है. ऐसे में आज के मैच में भी रनों की बरसात होने की गुंजाइश कम नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2024 Auction: पहली बार ऑक्शन हॉल में वर्तमान कप्तान, रिकी पोंटिंग के साथ बैठे नजर आएंगे ऋषभ पंत