IND vs SA: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के पहले मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 3 मैचों की इस वनडे सीरीज़ में फिलहला टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है. सीरीज़ का दूसरा मैच आज यानी 9 अक्टूबर, रविवार को रांची में खेला जाएगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया को एक बार फिर हार नसीब होती है तो टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. क्या होगा ये रिकॉर्ड आइए जानते हैं.
टीम इंडिया ने अब तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं. यह मैच किसी भी टीम से खेले जाने वाले सबसे ज़्यादा मैच हैं. इन मैचों में से टीम इंडिया ने कुल 529 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 433 मैचों में हार का सामना किया है. इसके अलावा 41 बेनतीजा रहे और 9 मैच टाई हुए हैं.
गौरतलब है कि अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ने सबसे ज़्यादा 434 मैच गवाएं हैं. वहीं, टीम इंडिया इस मामले में 433 हार के साथ नंबर दो पर बनी हुई है. इसके अलावा वेस्टइंडीज़ टीम 402 हार के साथ नंबर तीन पर काबिज़ है. अगर आज टीम इंडिया अपना दूसरा वनडे मैच गवा देती है तो भारतीय टीम सबसे ज़्यादा वनडे मैच हारने वाली टीम बन जाएगी.
इन टीमों नाम दर्ज है सर्वाधिक जीत
अब तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज़्यादा 589 जीत दर्ज है. इसके अलावा भारतीय टीम नंबर दो पर 529 जीत के साथ मौजूद है. वहीं, नंबर तीन पर पाकिस्तान टीम ने अब तक कुल 498 वनडे मैच जीते हैं.
वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी.
वनडे के लिए अफ्रीकी स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो.
ये भी पढ़ें: