IND vs SA: रांची में टीम इंडिया का पलटवार, आसानी से जीता दूसरा वनडे; 1-1 से बराबर हुई सीरीज
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 46वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
India vs South Africa 2nd ODI LIVE Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जाृ रहा है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम रांची में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. पिछला मैच बारिश की वजह से काफी प्रभावित रहा. लिहाजा उसे 40 ओवरों का कर दिया गया था. हालांकि यह मुकाबला समय से ही शुरू हो जाएगा.
भारत के लिए पहले मैच में संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए थे. संजू ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे. वे इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था. उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर और क्लासेन गेंदबाजों पर काफी भारी पड़े थे. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी.
भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव किए हैं. टॉस के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को जगह दी गई है. इन दोनों के टीम में आने से ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को ब्रेक दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. तबरेज शम्सी और टेम्बा बावुमा को ब्रेक दिया गया है. ये दोनों ही सुबह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. इन दोनों के बाहर होने से रीज़ा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा वनडे
रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने लखनऊ में मिली हार का बदला ले लिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. अब दिल्ली में 11 अक्टूबर को सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 46वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन. श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने सिर्फ 84 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपने होम ग्राउंड पर ईशान ने 4 चौके और 7 छक्के जड़े.