IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह दोहरी मार की तरह है. उन्हें सीरीज तो गंवानी पड़ी, साथ ही कप्तान के तौर पर अपने शुरुआती 2 मैच गंवाने से वे एक अनचाही लिस्ट में भी शामिल हो गए. इसी के साथ पार्ल में हुए दूसरे वनडे में और भी कई रिकॉर्ड बनें. यहां पढ़ें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट..



  • केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान के तौर पर शुरुआती 2 वनडे मैचों में हार झेलने वाले भारत के 5वें कप्तान बने. इससे पहले अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, क्रिस श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान अपने पहले 2 वनडे मैचों में हार झेली थी.

  • दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 288 रन का टारगेट चेज किया. यह पार्ल में अब तक हुए 15 वनडे मैचों में सबसे बड़ा सफल चेज रहा. इससे पहले 2001 में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 250 रनों का टारगेट चेज किया था.


IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट



  • यह दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे बड़ा सफल चेज रहा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2011 में नागपुर में 297 और 1991 में दिल्ली में 288 का लक्ष्य हासिल किया था.

  • भारतीय टीम की एशिया के बाहर यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार है. इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हार का सामना करना पड़ा था.

  • ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 85 रन की पारी खेली. यह उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है. इसके साथ ही यह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा दक्षिण अफ्रीका में बनाया गया वनडे का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था. द्रविड़ ने 2001 में हुए डर्बन वनडे में 77 रनों की पारी खेली थी.


Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स



  • इस मैच में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए. यह 14वीं बार था जब वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पहली बार किसी स्पिनर ने उन्हें शून्य पर आउट किया.

  • भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 5 वनडे मैचों में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके.

  • दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी काक ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 7वीं बार 50 से ज्याद रन बनाए. इससे पहले वे भारत के खिलाफ 5 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके थे.