IND vs SA 2nd T20I Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. मुकाबले में अफ्रीका ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की. 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते अफ्रीका के लिए टॉनी डी जोर्जी ने 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 46.2 ओवर में 211 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 


अफ्रीका ने इस मैच में जीत के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाए. अफ्रीका के लिए शतकवीर रहे टॉनी डी जोर्जी ने सेंट जॉर्ज पार्क में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया. इसके अलावा टॉनी डी जोर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की, जो मैदान की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही. तो आइए जानते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे के क्या हैं ज़रूरी रिकॉर्ड्स.


सेंट जॉर्ज पार्क में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर 



  • 121* - जैक्स कैलिस बनाम वेस्ट इंडीज, 2008

  • 119* - टोनी डी ज़ोरज़ी बनाम भारत, 2023 *

  • 115* - मार्क वॉ बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1997

  • 105 - ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2005.


सेंट जॉर्ज पार्क पर इंडिया ने 7 में से गंवाया छठा वनडे


सेंट जॉर्ज पार्क में टीम इंडिया ने 7 में से छठा वनडे मुकाबला गंवा दिया. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक वनडे की इकलौती जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में हासिल की थी. 


सेंट जॉर्ज पार्क पर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 



  • 130 - टॉनी डी जोर्जी और रीजा हेंड्रिक्स बनाम भारत, 2023*

  • 129 - एम क्लार्क और बी हैडिन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009

  • 121 - के ओटिनो और आर शाह बनाम भारत, 2001.


अफ्रीका ने सीरीज़ में की बराबरी


गौरतलब है कि मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीत सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत अपना नाम की थी. फिर दूसरे वनडे में अफ्रीका ने 8 विकेट से बाज़ी मार ली. इस तरह से सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. अब दोनों के बीच तीसरा यानी फाइनल वनडे 21 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL Auction 2024: वो 5 विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें इस ऑक्शन में मिले उम्मीद से काफी कम पैसे