IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 31 रनों से जीत हासिल की थी. फिलहाल मेजबान टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज बचाना चाहेगी. पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा था, जबकि भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारतीय टीम से दूसरे मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.


कब और कहां खेला जाएगा मैच? 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी यानी शुक्रवार को पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा, जबकि खेल दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा. 


यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट 


दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. 


IPL 2022: आईपीएल में नज़र आ सकता है दक्षिण अफ्रीका का यह सलामी बल्लेबाज, अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर


यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 


आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप www.abplive.com से जुड़े रहें. 


आसान नहीं होगी भारत की राह 


जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले वनडे मैच में प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगी. पिछले मैच में जिस तरह भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे, उससे टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है. देखने वाली बात हो गई क्या भारतीय टीम गेंदबाजी में किस बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बने इतने रिकॉर्ड्स, Yuzvendra Chahal ने गंवाया मौका