IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को बोलैंड पार्क में खेलेगी. पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम इंडिया की कोशिश होगी कि दूसरे मैच में हर हालत में जीत हासिल की जाए. पिछले मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतकों के बावजूद टीम इंडिया 297 रनों के टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. इसकी बड़ी वजह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना रहा. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. खासतौर से मिडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव संभव हैं. 


सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका 


जानकारों की मानें तो युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा पहले मैच में फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है. सूर्यकुमार के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर मजबूत होने की उम्मीद है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार पहले मैच में अच्छी लय में नजर नहीं आए, ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को दूसरे मुकाबले में मौका दिया जा सकता है. यह दो बदलाव टीम इंडिया अगले मैच में कर सकती है.


IND vs SA, 2nd ODI: जानें कब और कहां देख सकेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच


ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर 


सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने वनडे करियर में केवल 3 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 62 के एवरेज से 124 रन बनाए हैं. खास बात यह रही है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है. सूर्यकुमार ने पिछले साल ही वनडे में डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले, लेकिन वे आईपीएल में पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है. अगर उन्हें अगले मुकाबले में मौका मिला तो उनके पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होगा. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: केएल राहुल की कप्तानी को लेकर उठ रहे सवाल, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बताई सबसे बड़ी कमी!