IND vs SA: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बावजूद उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो महज कुछ भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा यह मुकाबला विराट कोहली का 450वां इंटरनेशनल मैच है. यह मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. चलिए जान लेते हैं कि अब तक कोहली का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है.
अब तक ये खिलाड़ी हासिल कर सके यह मुकाम
विराट कोहली 450वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रनों का अंबार लगा दिया है. वे रनों के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. उम्मीद थी कि वे इस मैच में यादगार पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वे बिना खाता खोले आउट हो गए.
अब तक ऐसा रहा है वनडे करियर
विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 256 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 12220 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 43 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं.
अब तक ऐसा रहा है टी20 करियर
विराट कोहली ने अब तक 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 3227 रन निकले हैं. कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 29 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन अब तक टी20 में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.
अब तक ऐसा रहा है टेस्ट करियर
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं, जिनकी 168 पारियों में उनके बल्ले से 7962 रन निकले हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. पिछले दिनों उन्होंने करीब 7 साल तक कप्तानी करने के बाद यह पद छोड़ने का ऐलान किया था.