IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगला वनडे कब और कहां? स्ट्रीमिंग डिटेल भी जानें
IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. दक्षिण अफ्रीका भी हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी.
![IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगला वनडे कब और कहां? स्ट्रीमिंग डिटेल भी जानें IND vs SA 2nd ODI when and where to watch live telecast streaming timing venue schedule Squad IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगला वनडे कब और कहां? स्ट्रीमिंग डिटेल भी जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/dbf19857a5de643d15100f807e7f0bbc1702868264990127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम के पक्ष में गया. टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से एकतरफा मात दी. अब प्रोटियाज टीम को सीरीज के दूसरे मुकाबले में दम दिखाना होगा. उसके लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे गकेबरहा शहर में खेला जाएगा. इस शहर के सेंट जॉर्ज पार्क में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला मंगलवार यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका में तो यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा लेकिन तब भारत में शाम के 4.30 बज रहे होंगे. यानी भारतीय समयानुसार 4 बजे टॉस होगा और 4.30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.
कहां देखें लाइव मैच?
यह मुकाबला भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाकी मैचों की ही तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर टेलीकास्ट होगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, टोनी डि जॉर्जी, रासी वान डेर डुसैं, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ओटोनी बार्टमैन, मिहलाली पोंगवाना, विआन मुल्डर, काइल वेरेनी.
पहले मुकाबले में भारत को मिली एकतरफा जीत
17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे में तेज गेंदबाज अर्शदीप और आवेश खान की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को महज 116 रन पर ढेर कर दिया था. बाद में श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन के तेज तर्रार अर्धशतकों के सहारे भारत ने महज 100 गेंदों में ही टारगेट हासिल कर दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद दिया था.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)