IND vs SA, 2nd T-20: जानें क्या कहता है आज मोहाली का मौसम, बारिश को लेकर क्या है प्रेडिक्शन
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा जहां का मौसम खेल के बिल्कुल अनुकूल है.
IND vs SA: पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला मोहली में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो अपने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज़ की सफलता को दोहराए. लेकिन मुकाबले से पहले कैसा है मोहाली का मौसम ये जानना जरूरी है.
एक्यू वेदर वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. मोहाली में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में बारिश के आसार कम हैं लेकिन खिलाड़ियों को उमस जरूर परेशान कर सकता है.
एक्यू वेदर वेबसाइट के मुताबिक आज पूरे दिन मोहाली का तापमान 30 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
बुधवार शाम में मोहाली का मौसमऐसे में उम्मीद है कि क्रिकेट फैंस दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का जमकर लुफ्त उठाएंगे.
आपको बता दें कि मोहाली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. ऐसे में उम्मीद है कि यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों को भी इस पिच अच्छी उछाल मिलती है. अब देखना यह है कि मोहाली के इस कंडिशन का दोनों टीमों के खिलाड़ी किस तरह से फायदा उठाते हैं.
संभावित टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.