Dilip Vengsarkar on Umran Malik: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) को पिछले 10 सालों का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मानते हैं. उनका मानना है कि यह खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टीम (Team India) के लिए काम आने वाला है. वेंगसरकर यह भी कहते हैं कि उमरान मलिक को खेलने का मौका न देना एक बड़ी चूक हो सकती है.
उमरान मलिक ने IPL 2022 में लाजवाब गेंदबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने इस सीजन में 20.18 की शानदार गेंदबाजी औसत से 22 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने अपनी गति से सबको हैरान कर दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद के हर मैच में वह 'फॉस्टेस्ट डिलिवरी ऑफ दी मैच' फेंकने वाले गेंदबाज रहे थे. वह लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. IPL 2022 में वह 157 किमी/घंटे की स्पीड से भी गेंद फेंक चुके हैं.
'गति और सटीकता के साथ आक्रमकता भी'
वेंगसरकर उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहते हैं, 'मैंने पिछले 10 सालों में उससे (उमरान मलिक) अच्छा तेज गेंदबाज नहीं देखा. मुझे लगता है कि अगर उसे भारतीय टीम में शामिल किया जाता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. वह बहुत फिट है. गति और सटीकता के साथ-साथ उसके पास तेज गेंदबाजों जैसी आक्रामकता भी है. मुझे उम्मीद है कि वह भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकता है.'
'परखने का सही समय'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर वेंगसरकर कहते हैं, 'उसको खेलने का मौका न देकर भारत एक बड़ी चूक कर रहा है. IPL में उसने जिस तरह की स्पीड और सटीकता दिखाई थी, वह तारीफ के काबिल है. अब जब मुकाबले अपने घरेलू मैदानों पर हो रहे हैं तो ऐसे खिलाड़ियों को परखने का यह सही समय होता है.'
यह भी पढ़ें..
Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा