india vs south africa: दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium), कटक में खेला जाना है. इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर जमकर बवाल हुआ. टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं आपस में भिड़ गईं. ऐसे में स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
खबरों के अनुसार कुछ महिलाएं लाइन से बाहर आ गई थीं, इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं आपस में लड़ रही हैं. इसके बाद पुलिस ने आकर मामले को शांत कराया. बाराबाती स्टेडियम में 2019 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
सीरीज में 1-0 से आगे अफ्रीकी टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते 212 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. इन खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन की साझेदारी हुई.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA 1st T20: पंत की कप्तानी से लेकर मिलर की तूफानी पारी तक, यूं होती रही मजेदार मीम्स की बरसात