(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 2nd T20: फिर दिखा गंभीर का लखनऊ प्रेम, कार्तिक को बाहर कर इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था. कार्तिक पहले टी20 में 2 गेंद ही खेल पाए थे.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम, कटक (Barabati Stadium, Cuttack) में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की 3 साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक पहले टी20 में 2 गेंद ही खेल पाए थे.
दीपक हुड्डा की वकालत की
इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेइंग xi में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को शामिल करने की वकालत की है. दीपक आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलते नजर आए थे. वह इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, 'आपने दिनेश कार्तिक को पहले मैच में खिलाया है, तो आप उसको और मौके देंगे. लेकिन मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा की फॉर्म को देखते हुए उसे भी मौका दिया जा सकता है. गंभीर ने कहा कि वह युवा हैं, लेकिन अगले मैचों में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है.'
बिश्नोई को लेकर कही ये बात
आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं. ऐसे में मेंटॉर गंभीर ने कहा कि अगर विकेट सूखा रहा है तो आप शायद एक सीमर को बाहर बैठा सकते हैं और बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को बतौर लेग स्पिनर प्लेइंग xi में शामिल कर सकते हैं. हार्दिक आपके तीसरे सीमर हो सकते हैं. आपकी प्लेइंग xi में कलाई के दो स्पिनर होंगे लेकिन अगर मैदान छोटा है और विकेट में ज्यादा स्पिन नहीं है, तो आप शायद वही टीम देखेंगे.'
ये भी पढ़ें...
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो