IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम, कटक (Barabati Stadium, Cuttack) में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हार चुकी भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर 1-1 की बराबरी करने पर होंगी. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय युवा टीम को आज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा.
गेंदबाजों ने किया था निराश
पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. यही वजह थी कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर बना पाई थी. हालांकि गेंदबाजों ने थोड़ा निराश किया था, जिसके चलते भारतीय टीम पहला मैच हार गई थी. आज के मुकाबले में पंत को अपने गेंदबाजों का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा. पिछले मैच में चहल से मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी नहीं कराने के कारण पंत की आलोचना हुई थी. वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आज के मैच में भारत अपनी प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करती है.
मेहमान को तेज शुरुआत की जरूरत
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खेलने का फायदा मिल रहा है. पहले मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की ज्यादा आलोचना नहीं हो सकती. बावुमा ने केवल 22 टी20 खेले हैं, उनमें से 14 कप्तान के रूप में खेले हैं, उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं है. उनके पास दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक हैं, इसलिए बावुमा एक स्थिर भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका को और अधिक विस्फोटक शुरुआत की जरूरत है.
एडेन मार्कराम रहेंगे अनुपलब्ध
डेविड मिलर और रस्सी वैन डेर डुसेन ने पहले वनडे मैच में अपनी हिटिंग क्षमता दिखाई और मैच को आसानी से जीत ले गए. टॉस के दौरान अफ्रीकी कप्तान ने बताया था कि एडेन मार्कराम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में वह पहला मैच खेलने से चूक गए थे, अभी भी वे अनुपलब्ध रहेंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.
- दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर डुसेन, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
- दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन, मार्को जानसेन.
ये भी पढ़ें...