India vs South Africa, 2nd T20I Barabati Stadium, Cuttack: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को टी20 सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा. टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में खेले गए मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया था. भारतीय टीम पिछले मैच में हार के बाद कटक में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. भारत का कटक में अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. यहां दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल का सामना कर पड़ सकता है.


टीम इंडिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम इंडिया ने यहां खेले गए पिछले 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. लिहाजा संभव है कि इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी जीत हासिल कर रिकॉर्ड को बरकरार रखें. हालांकि टीम इंडिया ने पिछले 9 मैचों में से जिस एक मैच में हार का सामना किया है वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था.


कटक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2015 में टी20 मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 5 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम महज 92 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवरों में मैच जीत लिया था. इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए थे. वहीं सुरेश रैना ने भी 22 रनों का योगदान दिया था. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: फिर दिखा गंभीर का लखनऊ प्रेम, कार्तिक को बाहर कर इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की


IND vs SA: उमरान मलिक को पिछले 10 साल का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मानते हैं वेंगसरकर, बोले- 'खेलने का मौका न देना बड़ी गलती'