IND vs SA in Barabati Stadium: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी भारतीय टीम (Team India) दूसरे मैच में जोरदार वापसी करने की कोशिश में है. लेकिन यह मैच जहां होना है, वहां प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दरअसल, 7 साल पहले भी यहां भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया को बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम उस मुकाबले में महज 92 रन पर ऑल आउट हो गई थी और अफ्रीकी टीम 6 विकेट से विजय रही थी.


भारत के 6 खिलाड़ी नहीं छू पाए थे दहाई का आंकड़ा
बाराबती स्टेडियम में अब तक दो ही टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें एक मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने थे. इस मैदान पर यह पहला टी20 मुकाबला था. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी. तब फाफ डुप्लेसिस प्रोटियाज के कप्तान थे. उनका पहले गेंदबाज करने का फैसला सही साबित हुआ था और अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को महज 92 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस मैच में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके थे. विराट कोहली (1), अंबाती रायडू (0), एमएस धोनी (5), अक्षर पटेल (9), हरभजन सिंह (0), भुवनेश्वर कुमार (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. सुरेश रैना और रोहित शर्मा 22-22 रन बनाकर लीड स्कोरर रहे थे. अफ्रीकी तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल ने 3, क्रिस मॉरिस ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट चटकाया था. स्पिनर इमरान ताहिर के हिस्से भी 2 विकेट आए थे.


प्रोटियाज ने आसानी से हासिल कर लिया था लक्ष्य
पिच से गेंदबाजों को मदद मिलते देख दक्षिण अफ्रीका ने बेहद धीमे-धीमे लक्ष्य का पीछा किया. भारतीय स्पिनर आर अश्विन थोड़े-थोड़े अंतराल में प्रोटियाज को झटके देते रहे. 49 रन पर अफ्रीकी टीम 3 विकेट खो चुकी थी. यहां से जेपी डुमिनी ने 30 रन की पारी खेलते हुए भारत को शिकस्त दी थी. दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत की ओर से चारों विकेट स्पिनर्स को मिले थे.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022: बायरन कैस्टिलो पर FIFA का फैसला आते ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया चिली, जानें क्या है पूरा मामला


Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा