(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 2nd T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां देखें?
IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा.
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें आज गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज के पहले मुकाबले में प्रोटियाज टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसके लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा. वहीं, टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी.
कब और कहां देखें यह मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
भारतीय टीम ने जमकर बहाया गुवाहाटी में पसीना
एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को जीत की लय में आने और आत्मविश्वास को दोबारा हासिल करने के लिए टीम इंडिया इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही वह सीरीज पर कब्जा जमा ले. इसी उद्देश्य के साथ टीम इंडिया ने शनिवार को गुवाहाटी के बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खूब पसीना बहाया.
— BCCI (@BCCI) October 1, 2022
भारत में भारी रहा है दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा
दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तक भारत में सीरीज नहीं हारी है. प्रोटियाज टीम ने भारत में 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे 5 में जीत और 4 में हार मिली है. दोनों टीमों के बीच यहां एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है.
यह भी पढ़ें...