IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी20, बेकार गईं रिंकू सिंह और सूर्यकुमार की तूफानी पारियां
India Vs South Africa: बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद 19.3 ओवर में 180 रन बना लिए थे. फिर अचानक बारिश शुरू हुई और दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला.
LIVE
![IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी20, बेकार गईं रिंकू सिंह और सूर्यकुमार की तूफानी पारियां IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी20, बेकार गईं रिंकू सिंह और सूर्यकुमार की तूफानी पारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/0944135f335993e6f48a2a896bd802951702384145772143_original.jpg)
Background
South Africa vs India, 2nd T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले रविवार को पहला टी20 बारिश की वजह से रद्द हो जाएगा. अब से कुछ देर में दोनों टीमें गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में भिड़ेंगी. रात 8 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े आठ बजे मैच शुरू होगा.
सेंट जॉर्ज पार्क में हाई स्कोरिंग मुकाबले बेहद कम देखने को मिले हैं. वैसे इस मैदान पर अब तक सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले गए हैं. इस ग्राउंड पर सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रन रहा है. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां चार तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. दरअसल, शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का खेलना तय है. गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई के साथ मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज एक्शन में दिख सकते हैं.
मैच प्रिडिक्शन
भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ में जीत दर्ज की थी. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेगी. हालांकि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
IND vs SA 2nd T20 Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा टी20
गकेबेरहा में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद रिंकू सिंह और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 19.3 ओवर में 180 रन बना लिए थे. फिर अचानक बारिश शुरू हुई और दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने सात गेंद पहले ही पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंद में 49 और एडन मार्करम ने 17 गेंद में 30 रन बनाए.
IND vs SA 2nd T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट
13वें ओवर में मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को कैच आउट करा दिया. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन है. मेज़बान टीम को अब जीत के लिए 12 गेंद में सिर्फ 12 रन बनाने हैं.
IND vs SA 2nd T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 128/4
12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 128 रन हो गया है. डेविड मिलर आठ गेंद में एक चौके के साथ 10 और ट्रस्टन स्टब्स आठ गेंद में छह रन पर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 18 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाने हैं.
IND vs SA 2nd T20 Live Score: कुलदीप यादव ने फेंका 3 रन का ओवर
11वें ओवर में कुलदीप यादव ने सिर्फ तीन रन दिए. 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 119 रन है. मेज़बान टीम को अब 24 गेंद में जीत के लिए 33 रन बनाने हैं.
IND vs SA 2nd T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 116/4
10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 116 रन हो गया है. मेज़बान टीम को अब जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 36 रन बनाने हैं. ट्रस्टन स्टब्स और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)