IND vs SA 2nd T20: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल की गुंजाइश कम, जानिये पिच से लेकर मौसम तक की अपडेट
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस स्टेडियम में अब तक दो टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें गेंदबाजों को मदद मिलते देखी गई है. टीम इंडिया को यहां अपने दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है.
पिच रिपोर्ट: इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. तेज गेंदबाजों को यहां उछाल मिलेगा वहीं स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलेगी. यहां भारत के पिछले टी20 मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए थे. कुल मिलाकर यहां बल्लेबाजों की परीक्षा हो सकती है.
टॉस की भूमिका: यहां अब तक केवल दो टी20 हुए हैं, जिनमें एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है, वहीं दूसरी बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजय रही है. ऐसे में फिलहाल यहां टॉस की भूमिका दिखाई नहीं दे रही है.
बाराबती में टी20 इंटरनेशनल मैचों का रिकॉर्ड:
- सर्वोच्च स्कोर: भारत (180/3)
- न्यूनतम स्कोर: श्रीलंका (87/10)
- सबसे ज्यादा रन: केएल राहुल (61)
- सबसे ज्यादा विकेट: युजवेंद्र चहल (4)
- सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: मनीष पांडे (177)
- बेस्ट बॉलिंग एवरेज: एल्बी मोर्कल (4)
- बेस्ट इकोनॉमी रेट: एल्बी मोर्कल (3)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार कम हैं. ऐसे में ये टीमें अपनी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतर सकती हैं.
टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
यह भी पढ़ें..
Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा