Rohit Sharma India vs South Africa 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है. इस मैच के लिए भारतीय टीम टाइम से पहुंच गई थी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं पहुंचे. इसी वजह से वे प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए और प्रैक्टिस सेशन भी छूट गया. रोहित के टीम के साथ पहुंचने पर सोशल मीडिया पर फैंस परेशान नजर आए. उनको लेकर कई तरह के कमेंट देखने को मिले. हालांकि अब वे भारतीय टीम के साथ ही हैं और मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शनिवार देर रात टीम इंडिया के साथ जुड़ गए और वे मैच के लिए अब पूरी तरह तैयार है. इससे पहले वे निजी कारणों की वजह से ट्रेवल नहीं कर पाए थे. यही कारण रहा कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए और प्रैक्टिस सेशन छूट गया. रोहित की गैर मौजूदगी में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए.
रोहित के टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन दिए. कुछ लोगों को लगा कि कहीं रोहित चोटिल तो नहीं हो गए हैं. हालांकि जब वे शनिवार देर रात गुवाहाटी पहुंचे तो फैंस को सब क्लियर हुआ. रोहित अब रविवार शाम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर , मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एंगिडी
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या ने कसी कमर, सामने आया तैयारी का वीडियो