IND vs SA 2nd T20: 1 रन बनाकर आउट हुए ऋतुराज तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
Ruturaj Gaikwad IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ महज एक रन बनाकर आउट हुए.
![IND vs SA 2nd T20: 1 रन बनाकर आउट हुए ऋतुराज तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन IND vs SA 2nd T20 Ruturaj Gaikwad out on 1 runs trolled social media Barabati Stadium cuttack IND vs SA 2nd T20: 1 रन बनाकर आउट हुए ऋतुराज तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/2ca13f626669278c96b3b605f9c76379_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ruturaj Gaikwad India vs South Africa, 2nd T20I, Barabati Stadium, Cuttack: भारत ने कटक टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए. इस दौरान टीम के ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ महज एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कगीसो रबाडा ने पवेलियन भेजा. ऋतुराज के आउट होने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. ऋतुराज ने सीरीज के पहले टी20 मैच में छोटी मगर अच्छी पारी खेली थी.
कटक में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए ऋतुराज और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. लेकिन ऋतुराज बहुत ही जल्दी विकेट गंवा बैठे. उन्होंने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा को विकेट दे दिया. वे कैच आउट हुए. उनका कैच केशव महाराज ने लपका. भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए.
ऋतुराज के आउट होने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. उन्हें लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. ऋतुराज इससे पहले दिल्ली टी20 में छोटी मगर अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने दिल्ली में 15 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए थे. ऋतुराज की इस पारी में 3 छक्के शामिल थे.
Gill way better than ruturaj!
— RageFrost 🇮🇳 (@RgF07) June 10, 2022
Agree or die#INDvSA #RuturajGaikwad
If overrated has a face .#INDvSA #RuturajGaikwad pic.twitter.com/bmz2kYsOVt
— goodguy (@ParvNarendra) June 12, 2022
& the flopmaster begins.. #RuturajGaikwad pic.twitter.com/pb1quaimwc
— Akki (@AkashPatel8474) June 12, 2022
Give me freedom
— CRICO (@CRICOMEE) June 12, 2022
Give me Fire
Give me UAE
Or I'll retire.#RuturajGaikwad pic.twitter.com/xnhEoItvS8
यह भी पढ़ें : T20I Records: टी20 इंटरनेशनल में अब तक महज चार गेंदबाज ले पाएं हैं 100 से ज्यादा विकेट, लिस्ट में भारत से नहीं है कोई गेंदबाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)