IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका से पहली बार सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
India vs South Africa 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को गुवाहाटी में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर रोहित ब्रिगेड घर में पहली बार दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतना चाहेगी.
India vs South Africa 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार, 02 अक्टूबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घर पर सीरीज जीतना चाहेगी.
बुमराह की जगह सिराज को मिला मौका
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, भारतीय कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी. ऐसे में सिराज को बेंच पर ही बैठना होगा.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 में कई खिलाड़ियों पर नज़रें रहेंगी. इनमें भारत से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. इन दोनों ही दिग्गजों ने पहले टी20 में रन नहीं बनाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका से रिली रॉसो, क्विंटन डिकॉक और कगीसो रबाडा के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी.
दूसरे टी20 में बारिश बन सकती है विलेन
गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में बारिश विलेन बन सकती है. दरअसल, Accuweather के मुताबिक, गुवाहाटी में दिन के समय करीब 6 प्रतिशत, जबकि शाम के बाद 40 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. वहीं पूरे दिन घने बादल छाए रहने के भी अनुमान हैं. फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि शाम सात बजे गुवाहाटी में हल्की बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें-
Irani Cup 2022: सरफराज़ खान के शतक पर आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन, तस्वीर शेयर कर कही ये बड़ी बात