IND vs SA: बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा गकेबरहा का मौसम
IND vs SA 2nd T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. मैच के दौरान मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
![IND vs SA: बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा गकेबरहा का मौसम ind vs sa 2nd t20 weather report in hindi india vs south africa 2nd t20 weather report St George's Park Gqeberha IND vs SA: बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा गकेबरहा का मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/2cd8bc555338df943b5dc4a6be7fbac31731205153276143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa 2nd T20 Weather Updates: टीम इंडिया अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत दर्ज की. अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20 आज भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं शाम सात बजे मुकाबले का टॉस होगा. मैच के दौरान तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश की आशंका है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 में बारिश खलल डाल सकती है. मैच के दौरान बारिश की 11 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है. वहीं मौसम रिपोर्ट की मानें तो मैच भी देरी से शुरू हो सकता है.
तेज गेंदबाजों की मददगार होगी पिच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे तो यहां बड़े स्कोर भी देखने को मिलेंगे, लेकिन आज के मैच के समय तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों टीमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर और ओटनील बार्टमैन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)