SA vs IND 2nd T20: पहला मुकाबल बारिश में धुलने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज यानी 12 दिसंबर, मंगलवार को ग्केबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:30 बजे से होगी. पहला मैच रद्द हो जाने के बाद सीरीज़ जीतने के लिए भारत और अफ्रीका की टीमों को दोनों मैच जीतने होंगे. ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमें अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी. तो आइए जानते हैं इस मैच में दोनों की प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी.
पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 ग्केबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा, जहां अब तक सिर्फ तीन टी20 मुकाबले ही खेले गए हैं. यहा की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती है. पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है. इसलिए, यहां टॉस ज़्यादा अहम भूमिका नहीं निभाएगा. मैदान पर खेले गए तीन टी20 इंटरनेशनल में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 2 में जीत अपने नाम की है.
वहीं इस मैदान पर खेले गए एसए टी20 लीग के पांच मैचों में रन चेज करने वाली टीमों ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतने के साथ मुकाबला भी जीत सकती है. लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतने वाले कप्तान गेंदबाज़ी का चुनाव करना पसंद करते हैं.
क्या होगी मैच प्रिडिक्शन?
भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ में जीत दर्ज की थी. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेगी. हालांकि दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
ये भी पढे़ं...