IND vs SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (12 दिंसबर) खेला जाएगा. रात 8.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. पहला मुकाबला बारिश से धुल जाने के बाद इस मुकाबले में जीत मात्र से सीरीज को न गंवाने की गारंटी पक्की हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकबले को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए पूरा-पूरा जोर लगाते नजर आएंगी.


वैसे, यह सीरीज भले ही दक्षिण अफ्रीका में हो रही हो लेकिन यहां भारतीय टीम के जीत के दावे ज्यादा मजबूत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 8 सालों में दक्षिण अफ्रीका एक बार भी भारतीय टीम को टी20 सीरीज में मात नहीं दे सकी है. इस दौरान चार टी20 सीरीज हुई हैं और इनमें से दो भारत ने जीती है और दो ड्रॉ रही हैं. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सफलता साल 2015 में मिली थी. तब प्रोटियाज टीम ने भारत को भारतीय मैदानों पर ही 2-0 से पटखनी दी थी.


टी20 सीरीज में भारत का दबदबा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज हुई हैं. इन 8 में से 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं और 4 सीरीज भारत ने जीती हैं. यानी महज दो श्रृंखलाएं ही दक्षिण अफ्रीका के हिस्से आई हैं.


दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 टी20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 टी20 सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 3 बार हराया है. प्रोटियाज टीम अपने घरेलू मैदानों पर महज एक बार भारत को सीरीज हरा पाई है.


ओवरऑल रिकॉर्ड
साल 2006: दक्षिण अफ्रीका में एक मैच की टी20 सीरीज हुई, जिसे भारतीय टीम ने जीता
साल 2011: एक मैच की टी20 सीरीज फिर से दक्षिण अफ्रीका में ही खेली गई, यह भी भारत के हाथ लगी.
साल 2012: इस साल भी दक्षिण अफ्रीका में ही एक मैच की सीरीज खेली गई. इस बार प्रोटियाज टीम विजय रही.
साल 2015: भारत में दो मैचों की टी20 सीरीज हुई, दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया.
साल 2018: दक्षिण अफ्रीका में हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की.
साल 2019: भारत में हुई दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.
साल 2022: भारत में हुई 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबर रही.
साल 2022: भारत में खेली गई इस पिछली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: ऑक्शन के लिए चुने गए 333 खिलाड़ी, 2 करोड़ की बेस प्राइस में 23 प्लेयर: जानें A टू Z डिटेल