भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवाया दूसरा टी20, जानें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किस पर फोड़ा ठीकरा
IND vs SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 गकबेराह में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट हार झेलनी पड़ी. आइए जानते हैं इस हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्या बोले.
IND vs SA 2nd T20I, Suryakumar Yadav Reaction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर (रविवार) को खेला गया, जिसमें टीम इडिया को हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था. अब दूसरा टी20 हारने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. तो आइए जानते हैं कि आखिर सूर्या ने किसे हार का जिम्मेदारा ठहराया.
सूर्या ने किसी एक को हार का जिम्मेदार नहीं बताया, बल्कि उन्होंने खराब बैटिंग को हार का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि आप एक टी20 मैच में 125 या 140 का टोटल नहीं चाहते. हालांकि इसके अलावा कप्तान सूर्या ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ भी की.
मैच के बाद सूर्या ने कहा, "आपको जो भी टोटल मिलता है उसको हमेशा बैक करना होता है. जाहिर है कि एक टी20 मैच में आप 125 या 140 रनों का टोटल नहीं बनान चाहते हैं, लेकिन हमारे लड़कों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे गर्व है."
इसके आगे पंजा खोलने वाले वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर बात करते हुए सूर्या ने कहा, "टी20 मैच में किसी को 125 का पीछा करते हुए फाइफर मिलता है और इस स्थिति में, यह अविश्वसनीय है. उन्होंने अपने खेल पर वाकई में कड़ी मेहनत की और वह इस स्टेज का इंतजार कर रहे थे और सभी ने इसका आनंद लिया. उनकी तरफ से शानदार प्रदर्शन. अभी दो गेम बाकी हैं, बहुत सारा मनोरंजन बाकी है और जोबर्ग में मजा आएगा."
फ्लॉप रही टीम इंडिया की बैटिंग
गकबेराह में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में बोर्ड पर सिर्फ 124/6 रन ही लगा सकी. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन स्कोर किए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कुल पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाया.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 128/7 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: एक गेंदबाज ने छीनी भारत से जीत, वरुण चक्रवर्ती का पंजा गया बेकार; 3 विकेट से मिली हार