IND vs SA 2nd T20I Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार (12 दिसंबर) को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के 'सेंट जॉर्ज पॉर्क' में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. हालांकि तब भारत में रात के 8.30 बज रहे होंगे.
सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुल चुका है. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही विजेता बनेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
सेंट जार्ज पार्क में अब तक महज तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रहा है. आकंड़ों पर नजर डालें तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है. तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं.
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
किसके हाथ लगेगी बाजी?
दोनों ही टीमों में कुछ बड़े खिलाड़ी गैर मौजूद हैं. भारतीय टीम में रोहित, विराट, बुमराह और शमी जैसे खिलाड़ी नहीं है तो उधर दक्षिण अफ्रीका में तेम्बा बवुमा, रबाडा और एनगिडी जैसे प्लेयर्स उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद दोनों टीमें बेहद संतुलित है. भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर आई है और उसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उधर, दक्षिण अफ्रीका में भी एक से बढ़कर एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. रीजा हेंडरिक्स, मारक्रम, क्लासेन और मिलर अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. टीम के तेज और स्पिन गेंदबाजी विभाग में भी लाजवाब गेंदबाज हैं. ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें...
ICC ने किया वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान, 25 जनवरी को टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच