Team India T20I Records In South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (12 दिसंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका में टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बड़ी हैरानी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज जीतना कभी आसान नहीं रहा. उस जमीं पर भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही लाजवाब रहा है.
भारतीय टीम ने साल 2006 से लेकर अब तक यानी पिछले 17 साल में दक्षिण अफ्रीका में कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. एक मुकाबला टाई रहा है और एक मुकाबले बेनतीजा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया महज तीन मुकाबलों में हारी है. इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के साथ ही अन्य टीमों के खिलाफ हुए मुकाबले भी शामिल हैं. दरअसल, भारतीय टीम यहां टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अन्य टीमों के खिलाफ भी मैदान में उतरी थी.
दक्षिण अफ्रीकी के मैदान भारत के लिए टी20 क्रिकेट में भाग्यशाली भी रहे हैं. यहीं पर भारतीय टीम ने अपना पहला और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप जीता था. भारत को यह टाइटल फाइनल में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को हराने पर मिला था.
दक्षिण अफ्रीका में प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उसी के खिलाफ कुल सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन सात मुकाबलों में भारतीय टीम ने पांच मैच जीते और दो मैच हारे यानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरज़मीं पर भारतीय टीम टी20 के मामले में भारी रही है.
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 टी20 सीरीज
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 टी20 सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 3 बार हराया है. प्रोटियाज टीम अपने घरेलू मैदानों पर महज एक बार भारत को सीरीज हरा पाई है.
यह भी पढ़ें...