IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को इतनी आसानी से कैसे हरा दिया? खुद एडेन मार्करम ने बताया कि कैसे बारिश ने बदला मैच
IND vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को हरा दिया, और उसके बाद मेज़बान टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि कैसे उन्होंने इतनी आसानी से भारत को हरा दिया.
India vs South Africa: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां सबसे पहले टी20 सीरीज की शुरुआत हुई है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, लेकिन बीते मंगलवार यानी 12 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच खेला गया. उस मैच में साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस मेथड के जरिए 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया.
साउथ अफ्रीका ने भारत को आसानी से दी मात
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, और दोनों ओपनर बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, उसके बाद तिलक वर्मा (29), सूर्यकुमार यादव (56), और रिंकू सिंह की नाबाद 68 रनों की पारी ने टीम इंडिया को 19.3 ओवर में 180 रनों तक पहुंचा दिया. उसके बाद बारिश आ गई, और मैच बंद करना पड़ा.
बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस मेथड के जरिए साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन उन्होंने सिर्फ 13.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 154 रन बना लिए, और मैच जीत लिया. भारत को इस मैच में आसानी से हराने के बाद एडेन मार्करम ने कहा कि, डरबन में थोड़ी निराशा हुई थी, लेकिन यहां काफी भीड़ थी, और उनके सामने ऐसा प्रदर्शन करना काफी अच्छा था।
मार्करम ने बताया इस शानदार जीत का कारण
यह शुरू में पिच धीमा चल रही थी, लेकिन बारिश आने के बाद तेज हो गई. आप कभी-कभी टी20 क्रिकेट में काफी ज्यादा कोशिश करते हो, अगर कोशिश काम कर गई तो ठीक, वरना आप ज्यादा टाइम तक ऐसा नहीं कर सकते.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन ने अपनी ओपनर बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स के बारे में कहा कि, उन्होंने काफी शानदार खेला. मैं उनके लिए काफी ज्यादा खुश हूं. उनमें कुछ बैटिंग की लीडरशिप क्वालिटी भी आ गई है. आज उन्होंने एक बार फिर एक अच्छी पारी खेली. आप वर्ल्ड कप में फॉर्म वाले प्लेयर्स को पिक करना चाहते हैं, और हर खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहा है, और अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रहा है.