IND vs SA Weather Forecast And Update: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाना था, जो बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द हो गया था. अब दोनों के बीच दूसरा टी20 ग्केबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आज (12 दिसंबर, मंगलवार) खेला जाएगा. लेकिन क्या दूसरे मुकाबले को भी बारिश अपनी चपेट में ले लेगी? तो इसका जवाब फैंस को निराश करने वाला है. दरअसल, ग्केबेरहा में दूसरे टी20 के दौरान भी बारिश आने की प्रबल संभावना है. तो आइए जानते हैं क्या है मौसम का ताज़ा अपडेट.


बारिश में धुल सकता है भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20?


पहले टी20 की तर्ज पर दूसरा मुकाबला भी बारिश में धुल सकता है. ग्केबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत रात 8:30 बजे से होगी. मुकाबले की शुरुआत और बाद में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. Weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्केबेरहा में मुकाबला शुरू होने से करीब एक घंटे पहले 15 प्रतिशत बारिश आने की उम्मीद है. 


फिर वक़्त बढ़ने के साथ बारिश के आसार भी बढ़ जाएंगे. ऐसे में अगर मुकाबला बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया, तो रद्द हो सकता है. 9 बजे के करीब बारिश 20 प्रतिशत और फिर 10 और 11 बजे बढ़कर 24 प्रतिशत तक पहुंच सकती है. वहीं मैच के दौरान यानी 8 से करीब 11 बजे के बीच 6 से 10 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान आर्द्रता करीब 80 प्रतिशत हो सकती है. 


मुकाबले के लिए भारत का स्कॉव्ड


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव. 


मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्कॉव्ड  


रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नंदरे बर्गर, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जेनसन, डोनोवन फरेरा, लिजाड विलियम्स. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 में ऐसी होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन! जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन