(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: क्या भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच भी बारिश में धुल जाएगा? मौसम विभाग ने दी निराश करने वाली रिपोर्ट
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया का दूसरा टी20 मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले ही मौसम विभाग ने फैन्स को निराश करने वाली रिपोर्ट दी है.
IND vs SA 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी, उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. इस दौरे पर टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है.
भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच आज
आज यानी 12 दिसंबर को इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा, जो साउथ अफ्रीका के गकेबरहा में स्थित सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से होगी, लेकिन मैच के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैन्स को मौसम की चिंता खूब सता रही है.
ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि इस टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, और एक भी बॉल का खेल नहीं हो पाया था. लिहाजा, फैन्स को इन दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला एक शानदार मैच देखने को नहीं मिला. अब आज दूसरा मैच है, और इस मैच से पहले भी मैदान के ऊपर बादल छाएं हुए हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका के मौसम विभाग के अनुसार गकेबरहा में आज होने वाले टी20 मैच के दौरान 60 प्रतिशत बारिश के आसार नज़र आ रहे हैं. गकेबरहा का तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यह मैच साउथ अफ्रीका के स्थाननीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा. अब देखना होगा कि शाम तक वहां के मौसम में कुछ बदलाव होता है या नहीं.
मौसम विभाग के अनुसार अभी तक मिल रही जानकारियों को जानने के बाद ऐसा लगता है कि आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच भी पूरा हो पाना मुश्किल है. अगर मैच बारिश के कारण रद्द नहीं भी हुआ तो, दर्शकों को एक छोटा मैच देखने को मिलेगा, जिसमें 20-20 ओवर्स को कम कर दिया जाएगा. बहरहाल, अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए इस मैच का होना काफी जरूरी है.