Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच का आज (गुरुवार) चौथा दिन है. हालांकि बारिश के कारण दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन और चाहिए तो वहीं टीम इंडिया को 8 विकेट लेने हैं. लेकिन चौथे और पांचवें दिन दोनों टीमों के खेल से ज्यादा बारिश अहम फैक्टर होने वाला है. मैच के पहले तीन दिन मौसम अच्छा रहा था, लेकिन चौथे दिन के बाद पांचवें दिन भी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले घंटे का खेल पहले ही बारिश के कारण रद्द हो सकता है.
क्या इतिहास रच पाएगी टीम इंडिया?
टीम इंडिया वांडरर्स के मैदान पर इतिहास रचने से आठ विकेट दूर है. भारतीय टीम को सीरीज का लगातार दूसरा टेस्ट जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका की पारी को 240 रनों से पहले रोकना होगा. टीम इंडिया अगर ऐसा कर लेती है तो वह यहां पर इतिहास रच देगी. वह इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी जीत जाएगी.
मैच की मौजूदा स्थिति देखें तो दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. उसने मैच पर शिकंजा कस लिया है. लेकिन अगर बारिश होती है तो भी फायदा मेजबानों को ही मिलेगा क्योंकि उनके पास समय काफी है. अगर आज का खेल नहीं भी होता है तो भी कल पूरे दिन का खेल बाकी रहेगा और जितने भी ओवर होंगे उसमें दक्षिण अफ्रीका तेजी से रन बटोरने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: क्या KL Rahul होंगे लखनऊ के कप्तान? टीम के मालिक ने किया ये इशारा