Cape Town Test Records: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. तीन जनवरी को दोपहर दो बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए यह आसान काम नहीं होगा.
दरअसल टीम, इंडिया यहां अब तक 6 टेस्ट मैच खेली है और एक बार भी उसे जीत नसीब नहीं हुई है. भारतीय टीम ने यहां 4 मैच गंवाए हैं और दो मैच ड्रॉ कराए हैं. इसके उलट दक्षिण अफ्रीका ने अपने इस घरेलू मैदान पर 59 टेस्ट मैचों में 27 जीत दर्ज की है और 21 में हार झेली है.
टीम इंडिया के लिए यहां प्रोटियाज तेज गेंदबाजों का सामना करना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलती रही है. यहां ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है.
14 बार 100 के भीतर ऑलआउट हो गईं टीमें
केपटाउन के न्यूलैंड्स में अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं. यहां 14 बार ऐसा हुआ है कि टीमें 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी हैं. इस मैदान का न्यूनतम स्कोर 35 रन रहा है. 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ प्रोटियाज टीम इस आंकड़े पर ढेर हो गई थी. चार बार और ऐसा हुआ है, जब टीमें यहां 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाई हैं. वैसे यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले भी रहे हैं. 16 बार यहां टीमों ने 500 रन का आंकड़ा पार किया है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 651 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2009 में खेले गए टेस्ट मैच में बनाया था.
कालिस के सबसे ज्यादा रन, स्टेन विकेट लेने में टॉप पर
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक्स कालिस के नाम दर्ज है. उन्होंने यहां 22 टेस्ट मैचों में 2181 रन बनाए हैं. यहां सबसे ज्यादा शतक (9) भी जैक्स कालिस ने ही जड़े हैं. वहीं, सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग (262 रन) रहे हैं. सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में डेल स्टेन (74) पहले पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें...