Cheteswar Pujara: टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में 53 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा के ये रन ऐसे वक्त निकले हैं जब टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने अपनी इस पारी से केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में अपनी जगह कहीं न कहीं बचा ली है. 


अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पुजारा ने कहा कि फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है. यह पूछने पर कि क्या उन्हें और अजिंक्य रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिए अंतिम मौका हो सकती है. पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर सकारात्मक जवाब दिया, ‘हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है. हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं.’


उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं. मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन ‘क्लास’ स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है. 


उल्लेखनीय है कि कप्तान डीन एल्गर ठोस नाबाद पारी और दो उपयोगी साझेदारियों से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट के तीसरे दिन बुधवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाकर 240 रन का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदें जीवंत रखी. एल्गर अभी 121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: मैच में पिछड़ती टीम इंडिया को राहत देगा एक फैक्ट, वांडरर्स में ये हैं टॉप-4 चेज


ICC Womens World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ फेंकने वाली इस स्टार को नहीं मिली जगह


उन्होंने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां करके भारत को हावी होने से रोका। स्टंप उखड़ने के समय एल्गर के साथ रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका अब लक्ष्य से 122 रन पीछे है।