IND vs SA, 2nd Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मंयक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने संभाली पारी, भारत ने एक विकेट खोकर बनाए 77 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट गंवा कर 77 रन बना लिए हैं.
![IND vs SA, 2nd Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मंयक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने संभाली पारी, भारत ने एक विकेट खोकर बनाए 77 रन ind vs sa 2nd test day 1 lunch agarwal pujara take india to 77 1 at lunch IND vs SA, 2nd Test Day-1 Lunch: शुरुआती झटके के बाद मंयक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने संभाली पारी, भारत ने एक विकेट खोकर बनाए 77 रन](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/Untitled-design-2019-10-10T120107.927.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक तक भारतीय क्रिकेट टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. पहले सत्र में 25 ओवर फेंके गए. सत्र का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 34 और चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने रोहित शर्मा (14) के रूप में अपना अभी तक का एकमात्र विकेट खोया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने धीमी शुरुआत की. शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे. ऐसी ही कागिसो रबादा की एक गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई. रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा.
रोहित के बाद आए पुजारा ने भी संभल कर खेलने की रणनीति अपनाई. वह अभी तक 39 गेंद खेल चुके हैं जिन पर उन्होंने तीन चौके मारे हैं. मयंक और पुजारा के बीच अभी तक 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मेहमान टीम ने अभी तक अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. डेब्यू कर रहे एनरिक नोर्टजे पांच ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन खर्च कर चुके हैं. विकेट लेने वाले राबाडा 10 ओवरों में 26 रन दिए हैं. वार्नोन फिलेंडर किफायती रहे हैं. सात ओवरों में उन्होंने एक मेडेन फेंका है और सिर्फ आठ रन दिए हैं.
स्पिनर केशव महाराज ने तीन ओवरों में 10 रन दिए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)