इससे पहले केशव महाराज और फिलेंडर को रिकॉर्ड नौवें विकेट साझेदारी की मदद से अफ्रीका ने 275 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया के पास 326 रनों की लीड थी. टीम इंडिया ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के लगातार 10 घरेलू सीरीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब टीम इंडिया घर में लगातार 11 सीरीज जीत चुकी है.
बता दें कि कोलकाता में साल 2010 के बाद ये दक्षिण अफ्रीका की अभी तक की सबसे बड़ी हार है जहां टीम एक पारी और 137 रनों से हार चुकी है. वहीं भारतीय टीम ऐसा करने में दूसरी बार कामयाब हो चुकी है. कुछ और रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें तो अफ्रीका के लिए ये दूसरा ऐसा मौका है जब टीम एक पारी और 100+ रन से हारी है.