Dean Elgar on Quinton De Kock's Retirement: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें क्विंटन डी कॉक के संन्यास के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि जब डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा की, तो वे चौंक गए थे.


डीन एल्गर ने बताया, 'मैं इस फैसले से चौंक गया था. लेकिन उनके (डी कॉक) साथ बैठकर बात करने के बाद जब उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे के कारण स्पष्ट किए तो मैं उनकी बात पूरी तरह समझ गया. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं.'


एल्गर ने कहा, 'अब हम पर जिम्मेदारी है कि हम एक इंटरनेशनल खिलाड़ी की तरह व्यवहार करें. हमें प्रोफेशनल होने की जरूरत है. हमें एक टेस्ट सीरीज को लेवल पर लाना है तो मुझे नहीं लगता कि अब हमें आगे क्विंटन के रिटायरमेंट पर ज्यादा अचंभित होने या बात करने की जरूरत है.'


एल्गर ने यह भी कहा कि क्विंटन के रिटायरमेंट से सभी साथी खिलाड़ी चौंक गए थे लेकिन अब सभी शांत हैं. क्विंटन के इस फैसले का असर हमारे खेल पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा. एल्गर ने आगे कहा, 'क्विंटन रेड बॉल सेटअप का हिस्सा रहना नहीं चाहते थे और हमें अब इससे ऊबरकर आगे बढ़ना होगा. उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का असर क्रिकेट के इस पुराने फार्मेट पर कोई असर नहीं डालेगा. मेरे सामने कई बड़े दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने संन्यास लिया. एक बात मैंने हमेशा महसूस की है कि टेस्ट क्रिकेट का खेल जारी है. खेल आपके लिए नहीं रुकता.'


यह भी पढ़ें..


WV Raman on Indian Pacers: डब्ल्यू वी रमण ने बताया शमी और बुमराह में अंतर, इस गेंदबाज को बताया ज्यादा बेहतर


New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न