IND vs SA 2nd Shortest Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट दो दिन से पहले ही खत्म हो गया. करीब डेढ़ दिन में ही मैच का रिजल्ट सामने आ गया, जो भारत के हक में रहा. केपटाउन में खेले गए टेस्ट में मेहमान भारत ने मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से धूल चटाई. भारत और अफ्रीका के बीच खेला गया यह मुकाबला गेंदों के लिहाज से क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट रहा. मुकाबला पूरा होने के लिए सिर्फ 642 गेंदें ही डाली गईं, जो कुल 107 ओवर हुए. 


इससे पहले सबसे छोटा टेस्ट मैच 1932 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था, जो 656 गेंदों में समाप्त हो गया था. लेकिन अब ये खास रिकॉर्ड भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट के नाम पर दर्ज हो गया है. मुकाबले में दो दिन भी पूरे नहीं हो सके थे और टीम इंडिया को जीत मिल गई. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि मुकाबला दो दिन से पहले ही खत्म हो जाए. 


पूरे होने वाले सबसे छोटे टेस्ट मुकाबले (गेंदों के लिहाज से)



  • 642 गेंद - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024- आज का मैच

  • 656 गेंद - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932

  • 672 गेंद - वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935

  • 788 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888

  • 792 गेंद - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888.


ऐसा रहा केपटाउन टेस्ट का हाल 


केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो कुछ देर में ही गलत साबित हो गया जब अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. फिर पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी भारतीय टीम भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सकी और 153 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. 


मुकाबले के पहले ही दिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने दिन खत्म होने तक 3 विकेट भी गंवा दिए. मुकाबले के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. फिर दूसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रनों पर समेटा, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए. अफ्रीका ने भारत को 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जो उन्होंने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा ने दी 'गाली', कोहली ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल