IND vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या फिर दक्षिण अफ्रीका, सिराज गेंद से उगल रहे हैं आग
Mohammed Siraj: दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे. सिराज ने अफ्रीका के 6 अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा.
Mohammed Siraj In Overseas Test: मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर पर धूल चटा दी. अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सिराज ने 6 विकेट झटके. सिराज की आग उगलती हुई गेंदों की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर पर पहली पारी में 55 रनों पर समेट दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरज़मीं पर आग उगली हो. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ जैसे देशों में जलवा बिखेर चुके हैं.
सिराज इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ में 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. अब उन्होंने इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका की सरज़मीं को भी शामिल कर लिया है. वहीं इंग्लैंड की सरज़मीं पर सिराज ने एक नहीं बल्कि दो बार फोर (4) विकेट हॉल अपने नाम किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जारी दूसरे टेस्ट की बात करें तो सिराज ने मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 15 रन देकर 6 अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. अफ्रीका में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सिराज ने टेस्ट की एक पारी का बेस्ट बॉलिंग फिगर (6/15) भी हासिल कर लिया है.
विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट में सिराज का कहर
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में- 6/15
- वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2023 में- 5/60
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में- 5/73
- इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में- 4/32
- इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में- 4/66.
अफ्रीका ने घरेलू सरज़मीं पर बनाया सबसे कम टोटल
भारतीय गेंदबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की सरज़मीं पर पूरा एक सेशन भी नहीं खेलने दिया और महज़ 23.2 ओवर में 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जो टेस्ट में घरेलू सरज़मीं पर अफ्रीका का सबसे कम टोटल रहा. अफ्रीका के लिए काइल वेरीने ने सबसे ज़्यादा 15 रन बनाए. इसके अलावा बेडिंघम ने 12 रन स्कोर किए. इसके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.
भारत के लिए इस दौरान सिराज ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा बाकी का बचा हुआ काम जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने किया. बुमराह और मुकेश ने 2-2 सफलताएं अपने नाम कीं. इस दौरान बुमराह ने 8 ओवर में 25 रन दिए, जबकि मुकेश ने 2.2 गेंदों में सिर्फ 02 रन ही खर्चे. मुकेश ने अफ्रीका का 10वां विकेट गिराया.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, एक सेशन भी नहीं खेल पाई टीम