IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके 20 विकेट, हर बार बुमराह ने किया कमाल; जानें कब-कब हुआ ऐसा
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने सभी 20 विकेट झटके, जिसमें बुमराह का अहम योगदान रहा.
IND vs SA 2nd Test, Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के लिए काल साबित हुए. केपटाउन में हो रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के पास बुमराह की गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं था. बुमराह ने देखते ही देखते अफ्रीका के 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया. भारतीय पेसर ने मुकाबले की तीसरी और अफ्रीकी की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जिसकी बदौलत इंडिया ने मेज़बान अफ्रीका को 176 रनों पर ऑलआउट कर दिया. मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने ही सभी 20 विकेट झटके, जिसमें बुमराह का अहम योगदान रहा.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ों ने ही भारत के लिए 20 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार देखने को मिला जब भारतीय पेसर्स ने पूरे 20 विकेट झटके और तीनों ही बार बुमराह ने कमाल किया. अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने 20 विकेट लिए, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 2 और दूसरी में 6 विकेट झटके, यानी बुमराह ने 20 में से 8 विकेट चटकाए.
भारतीय पेसर्स ने सबसे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट में सभी 20 विकेट चटकाए थे, जिसमें बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे.
फिर 2021 में भारतीय पेसर्स ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार सभी 20 विकेट लेने का कारनामा किया था. 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में जब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने 20 विकेट लिए थे, तब जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे.
अब केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने तीसरी बार सभी 20 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया. इस मुकाबले में बुमराह ने पहली पारी में 2 और दूसरी में 6 विकेट झटके.
कब-कब भारतीय पेसर ने टेस्ट में सभी 20 विकेट लिए
- बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 और 2/57)
- बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 और 5/64)
- बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, 2024 (बुमराह 2/25 और 6/61).
ये भी पढ़ें...