(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 2nd Test: विराट से लेकर आर अश्विन तक, जानें भारत की टेस्ट स्क्वाड का केपटाउन में टेस्ट परफॉर्मेंस
Cape Town Test: दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट दौरा कर रही टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी पहले भी केपटाउन में टेस्ट खेल चुके हैं. इनका प्रदर्शन इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है.
Indian Players In Cape Town: भारतीय टीम को अब केपटाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का सामना करना है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत के लिए केपटाउन में जीत हर हाल में जरूरी है. हालांकि यह जीत आसान नजर नहीं आ रही है. दरअसल, वर्तमान भारतीय टेस्ट स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ियों का इस मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड के महज 6 खिलाड़ियों को केपटाउन में टेस्ट खेलने का अनुभव है. इसमें भी केवल दो ही खिलाड़ियों को प्रदर्शन औसत रहा है. बाकी चार खिलाड़ी यहां पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
1. रोहित शर्मा ने केपटाउन में महज एक टेस्ट मैच खेला है. इस मुकाबले की दोनों पारियों में वह कुल 21 रन ही बना पाए थे. यहां भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 11 रहा है.
2. विराट कोहली ने इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 35.25 की औसत से 141 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रहा है.
3. केएल राहुल भी यहां एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 22 रन ही बना पाए हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर 12 रन रहा है.
4. आर अश्विन ने यहां दो टेस्ट मैचों में केवल दो विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने इस मैदान पर 14.50 की औसत से 58 रन भी बनाए हैं. इनका सर्वोच्च स्कोर 37 रहा है.
5. शार्दुल ठाकुर भी यहां एक मैच खेल चुके हैं. उन्हें इस मैदान पर केवल दो विकेट मिले हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 17 रन बनाए हैं.
6. जसप्रीत बुमराह का यहां प्रदर्शन औसत रहा है. उन्हें इस मैदान पर दो टेस्ट खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. हालांकि बल्लेबाजी में वह 4 पारियों में महज 4 रन बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें...