Cape Town Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विराट कोहली की कप्तानी में खेलना पसंद हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी (विराट कोहली) कप्तानी में खेलना हमेशा शानदार रहा है. वे टीम के अंदर ढेर सारा जोश पैदा कर देते हैं.


बुमराह ने कहा, 'मैंने अपना टेस्ट डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में किया. उनकी लीडरशिप में खेलना हमेशा शानदार रहा. वे हमेशा आपको सपोर्ट करने के लिए खड़े रहते हैं. वे टीम में ढेर सारा जोश लाते हैं. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत प्रोटियाज टीम पहली पारी में महज 210 रन ही बना सकी. बुमराह ने चार साल पहले साल केपटाउन में ही टेस्ट डेब्यू किया था. 


ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: पहली पारी में 225 से कम स्कोर बनाने पर टीम इंडिया ने गंवाए हैं 64% मैच, ऐसा रहा है जीत-हार का लेखा-जोखा


केपटाउन में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह बहुत ही खास बात है कि मैंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत यहीं से की और मैं एक बार फिर यहां खेल रहा हूं. मैं बहुत खुश. व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा आपको खुश करता है, यह तब और ज्यादा खुशी देता है जब ये मैच में निर्णायक साबित हो.'


बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को पहली पारी में कम रन बनाने के बावजूद 13 रन की लीड मिली. भारत की दूसरी पारी में यह लीड बढ़कर 70 पार हो गई है. मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर इस लीड को और आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा.


ये भी पढ़ें: Virat Kohli Batting Analysis: टेस्ट क्रिकेट में छक्का जमाना भूल गए विराट, 2 साल में लगाए महज 2 छक्के


मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्या टारगेट सुरक्षित होगा? इस सवाल के जवाब में बुमराह कहते हैं, 'फिलहाल ऐसा कोई जादुई आंकड़ा मैं नहीं बता सकता. इतना कह सकता हूं कि यह विकेट नई गेंद के लिए मददगार है.  नई बॉल को यहां ज्यादा सीम मिल रहा है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है सीम मिलना कम हो जाता है और बल्लेबाजों को आसानी होने लगती है. हमें बल्लेबाजी में बस कुछ अच्छी साझेदारियां करनी होगी.'