Ind vs SA Johannesburg Test Match: टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को जब जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में उतरेगी तो उसके जेहन में 2018 का वो मैच होगा, जिसमें उसने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 63 रनों से मात दी थी. ये मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच की जो मौजूदा स्थिति है वो 2018 जैसी ही है. उस मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का टारगेट था और एक वक्त उसका स्कोर 124 पर 2 था. वह आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी को 177 रनों पर समेट दिया था.
अब जब टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होगा तो भारतीय फैंस टीम इंडिया से चमत्कार की आस कर रहे होंगे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 122 रन और चाहिए. कप्तान डीन एल्गर नाबाद हैं और उनका साथ दे रहे हैं वैन डर डुसैन.
वांडरर्स पर रन चेज करना हमेशा से मुश्किल रहा है और अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों से पहले समेट दे तो हैरानी नहीं होगी. वांडरर्स पर जो सबसे सफल रन चेज रहा है वो 310 रनों का है. ऑस्ट्रेलिया ने ये कारनामा साल 2011 में किया था. इसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही यहां पर 294 रनों का लक्ष्य भी हासिल किया था. साउथ अफ्रीका सिर्फ दो बार घरेलू सरजमीं पर 237 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर पाई है.
वांडरर्स पर सबसे सफल रन चेज
- नवंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 310 रनों का लक्ष्य हासिल किया था
-अप्रैल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का टारगेट हासिल किया था
-मई 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 220 रनों का लक्ष्य हासिल किया था
- नवंबर 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 164 रनों का टारगेट चेज किया था
वांडरर्स के इतिहास और टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो उसके लिए जीत यहां से नामुमकिन नहीं है. भारतीय टीम वांडरर्स में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और वह इस बार भी ये मुकाबला जीतकर अपने रिकॉर्ड को न सिर्फ कायम रखेगी बल्कि पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज भी जीत लेगी.
साल 2018 के मैच में ऐसा था भारत और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर
भारत पहली पारी- 187 ऑल आउट, दक्षिण अफ्रीका पहली पारी- 194 ऑल आउट
भारत दूसरी पारी- 247 रन पर ऑल आउट, दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी 177 ऑल आउट
ये भी पढ़ें- Richest Athletes: ये हैं दुनिया के 30 सबसे अमीर खिलाड़ी, लिस्ट में Virat Kohli और MS Dhoni का नाम नहीं