Virat Koli: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी पीठ में ऐंठन है. कोहली की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम इंडिया (Team India) में एक ही बदलाव किया गया है. अनफिट कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. 


टॉस के दौरान केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है और उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे. राहुल ने कहा, 'अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. वास्तव में सम्मानित और इस चुनौती के लिए तत्पर हैं. हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे. विराट की जगह हनुमा विहारी आए हैं. टीम में बस एक ही बदलाव किया गया है.'


टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में उसने 113 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया अगर जोहान्सबर्ग में जीत हासिल कर लेती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी और अफ्रीकी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी.






ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11


भारत- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज


साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कम, कीगन पीटरसन, वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी