India vs South Africa 2nd Test Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ जारी है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया शिकस्त झेल चुकी है. मेज़बान अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से हराया था. पहले टेस्ट में मिले जख्मों को भरने के लिए रोहित ब्रिगेड किसी भी कीमत पर दूसरा टेस्ट जीतना चाहेगी. ऐसे में फैंस भी दूसरा टेस्ट देखने के लिए उत्साहित हैं. तो हम बताएंगे कि कैसे आप भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट 'फ्री' में लाइव देख पाएंगे.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
कब होगा मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आखिरी मुकाबला 03 जनवरी से खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
फ्री में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टेस्ट के डिज्नी प्लस हॉस्टार के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मोबाइल यूजर्स फ्री में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 43 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें अफ्रीका ने 18 और भारत ने 15 में जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.
दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, कागिसो रबाडा, नंदरे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढे़ं...
IND vs SA: नए साल में जीत के साथ शुरुआत करेगी टीम इंडिया? आंकड़ों से जानें इस सवाल का जवाब