Ind vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) रहे. उन्होंने 96 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मुकाबले में कई मौके ऐसे आए जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्म बहस हुई. खेल के चौथे दिन भी ऐसा हुआ जब दक्षिण अफ्रीका टीम जीत की ओर बढ़ रही थी. 


दक्षिण अफ्रीका की पारी के 65वें ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर से बहस करते दिखे. इस ओवर में एल्गर ने सिराज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था. एल्गर ने ओवर की पहली गेंद पर पुल शॉट खेलकर चौका उड़ा. इसके अगली गेंद पर ऑफ साइड में गेंद को चौके के लिए भेजा. अगली गेंद सिराज ने शॉर्ट गेंद डाली जो विकेटकीपर ऋषभ पंत के सिर के ऊपर से 5 वाइड रन के लिए चली गई.  






इसके अगली गेंद पर एल्गर ने सिराज को स्लिप्स के ऊपर से बेहतरीन चौका जड़ा और वह टेम्बा बावुमा की तरफ उनसे बात करने आए. चार चौके खाने के बाद सिराज ने एल्गर को कुछ कहा, जिसका साउथ अफ्रीकी कप्तान ने जवाब दिया. दोनों के बीच बातचीत और बढ़ती उससे पहले केएल राहुल और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.  


जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के खिलाफ पहली जीत


इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने ना सिर्फ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली बल्कि उसने जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के खिलाफ हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है. इससे पहले साल 1992 से यहां खेले गए पांच मैच में भारत को दो में जीत मिली थी और तीन ड्रॉ रहे थे.  


दोनों टीमों का आमना-सामना अब 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. ये सीरीज का निर्णायक मैच होगा. टीम इंडिया अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगी और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज भी जीत लेगी.  


ये भी पढ़ें- WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग, टीम इंडिया के करीब पहुंची


Ind vs SA: Johannesburg में हार के बाद भी टीम इंडिया के पास है इतिहास रचने का मौका, केपटाउन में कर सकती है ये कमाल