एक्सप्लोरर
Advertisement
Ind vs SA 2nd Test: कप्तान के रूप में पहले 50 टेस्ट में 30 जीत के साथ विराट तीसरे नंबर पर पहुंचे
कप्तानी के मामले में 50 टेस्ट में जीत की अगर बात करें तो विराट अब 30 टेस्ट जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में 37 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पहले नंबर पर हैं.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. लेकिन इस जीत के पीछे जहां पूरी टीम का हाथ है तो वहीं विराट, अग्रवाल, जडेजा, अश्विन, उमेश यादव, शमी और शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन शामिल है. पहले इनिंग्स में विराट ने जहां अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दोहरा शतक जड़ा और अफ्रीका पर दबाव बनाया. इसके बाद विराट ने अफ्रीका को फॉलोऑन देकर उन्हें बैकफुट पर ढकेल दिया जिसके बाद टीम इंडिया ने ये मैच एक पारी और 137 रनों से जीत ली तो वहीं सीरीज भी अपने नाम कर ली. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
कप्तानी के मामले में पहले 50 टेस्ट में जीत की अगर बात करें तो विराट अब 30 टेस्ट जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में 37 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पहले नंबर पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर 35 टेस्ट जीत के साथ रिकी पॉन्टिंग हैं और विराट 30 जीत के साथ तीसरे तो वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व लेजेंड बल्लेबाज और कप्तान विव रिचर्ड्स 27 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं.
मैच की अगर बात करें तो मैच के चौथे दिन फॉलोऑन का सामना करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 189 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर (48) बनाए. उप-कप्तान टेम्बा बावुमा (38) दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. मेजबान टीम की ओर से उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली.
वहीं इस जीत के साथ विराट कोहली और कंपनी ने घर पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. भारत ने इस जीत के साथ घरेलू मैदान पर लगातार 11वीं सीरीज जीत ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 10 सीरीज जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion